Tarsons Products Share Price Target 2022 2023 2025 2030 में क्या शेयर प्राइस हो सकती है क्या ये स्टॉक शोर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए कैसा रहेगा इस स्टॉक की लिस्टिंग आज 26 नवम्बर को हुई जिसमे निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है कंपनी का बिज़नेस मॉडल और कंपनी फंडामेंटल जानने वाले इन्ही के बेस्ड पर शेयर प्राइस टारगेट आपको बता पाएंगे Tarsons Products IPO 15 नवम्बर को ओपन हुआ 17 नवम्बर को क्लोज हुआ Tarsons Products IPO 77 गुना सब्सक्राइब हुआ Tarsons Share Price Expected क्या हो सकती है
Tarsons Products कंपनी के बारे में
टारसंस प्रोडक्ट्स कंपनी की शुरुआत 1983 में हुई कन्जूमेबल्स और रीयुजेबल्स, डिजाइनिंग,डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग वाली भारतीय लैब वेयर कंपनी है इस कंपनी के पश्चिम बंगाल में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है वर्तमान में डिस्पोजल प्लास्टिक लैब वेयर सेंट्रीफ्यूज वेयर कार्यों लैब वेयर लिक्विड हैंडलिंग सिस्टम और उपकरण ट्यूब रैंक, पीपेट टिप्स, पेट्री डिश बनाती है टारसंस विश्व स्तर पर स्वास्थ्य सेवा फार्मास्यूटिकल बायोटेक खाद्य और पर्यावरण क्षेत्रों के लिए एक समर्पित आपूर्तिकर्ता रहा है
Tarsons Products कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस
इस कंपनी का स्टॉक 15 नवंबर को ओपन हुआ और 17 नवंबर को क्लोज हुआ इस आईपीओ की शेयर प्राइस रखी गई थी ₹335 से ₹662 तक 22 शेयर का लॉट था। इशू साइज 1023 करोड़ का है फ्रेश इश्यू साइज 150 करोड़ का है ऑफर फॉर सेल 873 करोड़ का है यह आईपीओ 77 गुना सब्सक्राइब हुआ यह स्मॉल कैप वाली कंपनी है
अभी इसकी शेयर प्राइस 818 रू है इस स्टॉक ने लिस्टिंग के दिन 23% का रिटर्न दिया है कंपनी के ऊपर 64 करोड़ का कर्ज है कंपनी के पास 6 करोड़ का फ्री कैश फ्लो है कंपनी के पास 365 करोड़ के एसेट है । कंपनी का एनुअल प्रॉफिट 68 करोड़ का है प्रमोटर्स की होल्डिंग 50% है FY 2019 में 184 करोड़ का रेवेन्यू हुआ जिसमे 38 करोड़ का प्रॉफिट हुआ । FY 2020 में 180 करोड़ का रेवेन्यू हुआ जिसमे 40 करोड़ का प्रॉफिट हुआ । FY 2021 में 234 करोड़ का रेवेन्यू हुआ उसमे से 68 करोड़ का प्रॉफिट हुआ इस कंपनी का स्टॉक आज ही लिस्ट हुआ इसलिए हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है
Tarsons Products Share Price Target 2022 2023 2025 2030 List
टारसंस प्रोडक्ट्स यह स्माल कंपनी है इसलिए थोड़ी रिस्क है अगर आप स्माल कंपनी में निवेश कर रहे है तो सोच समझ कर करे कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है यह स्टॉक आपको महंगा मिलेगा शॉर्ट टर्म के अच्छा रिटर्न दे सकता है यह Price Tarsons Products Share Price Expected प्राइस बताई गई है आप भी रिसर्च करके निवेश करे अन्यथा लॉस भी हो सकता है
यह भी पढ़े:- लेटेंट व्यू एनालिटिक्स शेयर प्राइस टारगेट
Year | 1st Target | 2nd Target |
2022 | 990 रू | 1250 रू |
2023 | 1300 रू | 1500 रू |
2025 | 2350 रू | 2700 रू |
2030 | 4500 रु | 5200 रु |
Tarsons Products Share Price Target 2022
टारसंस प्रोडक्ट्स कंपनी के वेस्ट बंगाल में 5 मेगा प्लांट है 141 डिस्ट्रीब्यूटर है 30 देशों में कंपनी काम कर रही है Covid 19 के कारण कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में ग्रोथ देखने को मिली है हमे लगता है की फ्यूचर में कंपनी अच्छा रिजल्ट दे सकती है Tarsons Products Share Price 1st Target 990 रू का टारगेट देखने को मिला है 2nd Target 1250 रू का टारगेट देखने को मिला शॉर्ट टर्म के लिए शेयर प्राइस ऊपर या ज्यादा हो सकती है पर यह स्मॉल कैप कंपनी है इसलिए थोड़ी रिस्क भी है
Tarsons Products Share Price Target 2023
कंपनी की मैनेजमेंट और प्रमोटर की स्ट्रॉन्ग टीम है कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा कंपनी फ्यूचर में प्लान कर रही है 30 देशों से बढ़ा कर 40 देशों से ज्यादा देशों में कारोबार बढ़ाना चाहती है कंपनी के पास स्ट्रॉन्ग सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क हैं Tarsons Products Stock Price Target 2023 में 1st Target 1300 रू का देखने को मिला 2nd Target 1500 रू तक का टारगेट जा सकता है
Tarsons Products Share Price Target 2025
यह भी पढ़े:- सिप्ला शेयर प्राइस टारगेट 2022
टारसंस प्रोडक्ट्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 में क्या हो सकती है ऐसा एक्सपेक्ट किया गया है कि 2025 में ग्लोबल हेल्थ केयर 8.9 CAGR से ग्रो हो कर $15 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा भारत में इसकी आज भी बहुत ज्यादा ग्रोथ पोटेंशियल है ऐसा एक्सपेक्ट किया गया है कि इंडियन हेल्थ केयर मार्केट 23% CAGR से ग्रो हो कर 2025 में %557 बिलियन तक पहुंच जाएगा टारसंस प्रोडक्ट्स शेयर प्राइस टारगेट 1st Target 2350 रू का देखने को मिला 2nd Target 2700 रू तक जा सकता हैं
Tarsons Products Share Price Target 2030
कंपनी के पास एटोमैटिक मैन्युफैक्चरिंग सुविधा भी उपलब्ध हैं ग्लास से बनने वाले प्रोडक्ट को रिप्लेस करके कंपनी प्लास्टिक में बदल रही है जिसके कारण कंपनी में 2025 तक अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी इस सेक्टर की सबसे पुरानी कंपनी है इस इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है टारसंस प्रोडक्ट्स शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक 1st Target 4500 रू का देखने को मिला 2nd Target 5200 रू का देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़े:- टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2022
टारसंस प्रोडक्ट्स स्टॉक भविष्य के हिसाब से कैसा रहेगा
भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर में डाईगनॉस्टिक स्पेस और CRAMS स्पेस में ग्रोथ पोटेंशियल बहुत ज्यादा है
- भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर में डाईगनॉस्टिक स्पेस और CRAMS स्पेस में ग्रोथ पोटेंशियल बहुत ज्यादा है
- लैब इक्विपमेंट इंडस्ट्री में पिसले 3 डिकेड्स से भी ज्यादा समय से काम कर रही है यह इस इंडस्ट्री की लीडिंग कम्पनी है भारत में इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है
- कंपनी के अच्छा एक्सपोर्ट पोटेंशियल है कंपनी के पास लॉ कॉस्ट मैन्युफैक्चरिंग एडवांटेज भी है
- कम्पनी USA और यूरोप जैसे देशों में एक्सपेंड करने के लिए ODM सेल्स पर फोकस करेगी
- इस सेक्टर के ऐसे प्रोडक्ट जो की लिमिटेड पीरियड के लिए होता या एक बार यूज होने वाले प्रोडक्ट होते है इसलिए इन प्रोडक्ट की डिमांड बनी रहती है
टारसंस प्रोडक्ट्स स्टॉक रिस्क कितना है
- कंपनी के नेगेटिव प्वाइंट कम्पनी अपने 75% रॉ मैटेरियल इंपोर्ट करती है जिसमे में से 44% रॉ मैटेरियल यूरोप से आता है । इसलिए यह कंपनी रॉ मैटेरियल के लिए दूसरे सप्लायर पर डिपेंड है
- यह कंपनी प्रोडक्ट बनाने के लिए प्लास्टिक का यूज करती है पर्यावण रेगुलेशन के कारण प्लास्टिक पर रोक या लिमिट लगाई जा सकती है इस कम्पनी के लिए बड़ा रिस्क है
निष्कर्ष
दोस्तो आज आपको टारसंस प्रोडक्ट्स शेयर प्राइस टारगेट 2022 2023 2025 2030 के बारे में बताया की कंपनी के बारे में, कंपनी के फंडामेंटल, कम्पनी के एडवांटेज, कंपनी के डिसएडवांटेज अगर आप निवेश करना चाहते है तो अपने रिस्क पर करे हमने आपको एजुकेशन के लिए बताया है अगर आप शेयर बाजार को समझना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर विजिट करें
1 thought on “Tarsons Products Share Price Target 2022 अच्छा रिटर्न मिल सकता है”