टॉप 10 सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी लिस्ट 2022

आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की डिविडेंड क्या होता है और डिविडेंड कैसे मिलता है सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट कंपनिया को ज्यादा मुनाफा होता जब कंपनी शेयर होल्डर को बोनस देती है चलिए जानते सबसे ज्यादा बोनस देने वाले शेयर कब और कैसे मिलता है

डिविडेंड क्या होता है

डिविडेंड का मतलब लाभांश, लाभांश का मतलब लाभ का अंश या लाभ में हिस्सा | जब कंपनी को मुनाफा होता है उसमे शेयर होल्डर का भी हिस्सा होता है कंपनी को जितना भी लाभ होता है उसमे से टैक्स और अन्य एडजस्टमेंट करने के बाद बची हुई शुध लाभ को कंपनी के शेयर होल्डर में बाँट देती है जैसे BPCL के 200 शेयर मेरे पास है कंपनी ने 10 रु प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया 200 गुना 10 2000 हजार का डिविडेंड मिलेगा

कंपनी डिविडेंड कब देती है

जब कंपनी को ज्यादा मुनाफा होता है तब कंपनी डायरेक्टर डिविडेंड देने का फैसला करते है शेयर होल्डर को कितना डिविडेंड, कब देना ये कंपनी के ऊपर है कुछ कंपनिया डिविडेंड नही देती है वो लाभ कंपनी एक्सपेंड करने में लगा देते है इसका कोई नियम या समय नही है ये कंपनी के ऊपर निर्भर करता है

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी

सबसे ज्यादा बोनस देने वाले शेयर (1) HPCL (2) ITC (3) Petronet LNG LTD (4) IOCL (5) Coal India LTD (6) BPCL (7) Hindusthan Zinc LTD (8) NALCO (9) NHPL (10) NMDC इस कंपनियों के फंडामेंटल भी अच्छे है और लार्ज कैप कपनिया है लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टमेंट कर सकते है | इन शेयर की पूरी डिटेल्स दी जाएगी पिशली बार कितना रिटर्न दिया है

अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो ये आर्टिकल जरुर पढ़े भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

(1) HPCL हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड

HPCL हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड इस कंपनी की शेयर प्राइस 345 रु है 1 साल में 66% का रिटर्न दिया है ये कंपनी 1 साल से अच्छी परफॉर्म कर रही है आयल एंड गैस सेक्टर की मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 45 हजार करोड़ है 8 जुलाई 2021 को 22 रु Per शेयर डिविडेंड दिया था ये कंपनी लगभग फाइनल फाइनेंसियल इयर में डिविडेंड देती है 7.23% डिविडेंड देती है

(2) ITC

ITC FMCG सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2 लाख 79 हजार करोड़ है शेयर प्राइस 229 रु है रिटर्न भी ठीक ठाक देती है 1 साल में 33% का रिटर्न दिया है इस कंपनी ने 1 साल में 2 बार डिविडेंड दिया है फरवरी 5 रु Per शेयर और जून में 5.75 रु Per शेयर डिविडेंड दिया है 4.96% डिविडेंड देती है

(3) Petronet LNG LTD

Petronet LNG Ltd आयल एंड गैस सेक्टर की मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 34 हजार करोड़ है अभी शेयर प्राइस 234 रु है ये कंपनी 4.96% डिविडेंड देती है फाइनल डिविडेंड जुलाई में 3.50 रु से डिविडेंड दिया है 5 साल से शेयर प्राइस कोई अंतर नही दिखा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ये शेयर ठीक है

(5) IOCL इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड

IOCL इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आयल एंड गैस सेक्टर लार्ज कैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 1 लाख 26 हजार करोड़ है ये कंपनी 8.68% से डिविडेंड देती है कंपनी ने 1 साल में 73% का रिटर्न दिया है 11 नवम्बर को 5 रु Per शेयर से डिविडेंड देगी

(6) Coal India Limited

Coal India Ltd माइनिंग सेक्टर का लार्ज कैप कंपनी है मार्केट कैप 1 लाख 5 हजार है अभी शेयर प्राइस 171 रु है ये कंपनी 9.36% से डिविडेंड देती है इस कंपनी ने 1 साल में 41% का रिटर्न दिया है इस स्टॉक ने 1 साल में 2 बार डिविडेंड दिया है सितम्बर में 3.50 रु से डिविडेंड दिया है

(7) Bharat Petroleum Corporation Ltd

Bharat Petroleum Corporation Ltd आयल एंडगैस सेक्टर का लार्ज कैप स्टॉक है मार्केट कैप 90 हजार करोड़ है अभी शेयर प्राइस 431 रु है ये कंपनी 18.19% से डिविडेंड देती है इस कंपनी ने 2021 में 5 बार डिविडेंड दिया है ₹16.00 Ex Date Feb 17, 2021 | ₹5.00 Ex DateMar 25, 2021 | ₹35.00 Ex DateSep 16, 2021 | ₹23.00 Ex Date Sep 16, 2021 | ₹5.00 Ex Date Nov 11, 2021

(8) National Aluminium Corporation Limited

NALCO मेटल और एल्युमीनियम सेक्टर की मिड कैप कंपनी है अभी इसकी शेयर प्राइस 100 रु है ये कंपनी 3.49% से डिविडेंड देती है इस बार कंपनी ने 1 साल में 202% का रिटर्न दिया है इस स्टॉक ने 1 साल में 2 बार डिविडेंड दिया है ₹2.00 Ex Date Mar 22, 2021 | ₹1.00 Ex Date Sep 23, 2021

(9) NHPC

NHPC रिन्यूअल एनर्जी सेक्टर का मिड कैप स्टॉक है मार्केट कैप 31 हजार करोड़ है अभी इसकी शेयर प्राइस 31 रु चल रही है ये कंपनी 5.16% से डिविडेंड देती है इस बार कंपनी ने 51% का रिटर्न दिया है इस साल में कंपनी ने 2 बार डिविडेंड दिया है ₹1.25 Ex Date Feb 22, 2021 | ₹0.35 Ex Date Sep 16, 2021

(10) NMDC

NMDC माइनिंग और आयरन सेक्टर का मिड कैप स्टॉक है मार्केट कैप 41 हजार करोड़ है अभी शेयर प्राइस 145रु चल रही है इस साल कंपनी ने 55% का रिटर्न दिया है ₹7.76 Ex Date Mar 22, 2021 ये कंपनी 5.44% से डिविडेंड देती है

इन सभी शेयर प्राइस और फंडामेंटल अनालसिस करने के लिए TickerTap या Screener की वेबसाइट पर जा सकते है

Dividend वाले शेयर खरीदने चाइये या नहीं

Dividend कंपनी शेयर होल्डर को देती है जब कंपनी को मुनाफा होता है कुछ कंपनी इन पैसे को कंपनी एक्सपेंड करने के लिए खर्च करती है कुछ कंपनी डिविडेंड के रूप में शेयर होल्डर को देती है शेयर होल्डर को डिविडेंड देने से कंपनी ग्रोथ के ऊपर फर्क पड़ता है जिस दिन डिविडेंड मिलता है उस दिन शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिलती है तो हमें मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर खरीदने चाइये | अगर आप बिगिनर्स है तो शेयर सिखने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करे आप निवेश करना चाहते है तो फाइनेंसियल मैनेजर की सलाह जरुर ले

अब आपको सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी के बारे में पढ़ कर समज आ गया होगा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट में लिख सकते है

हैलो दोस्तो मैं लक्ष्मण राम FutureStock.in का संस्थापक हूं IPOs Review, Stocks, Market News शेयर मार्केट के बारे में प्रमाणिक जानकारी प्रदान करता हूं । अगर शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग www.FutureStock.in पर विजिट करें