Metro Brands Limited IPO Review in Hindi डिटेल्स, प्राइस, GMP,Date

1955 में स्थापित मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड भारत की बड़ी फुटवियर कंपनी है ये कंपनी पुरुष और महिला बच्चों के विभिन्न ब्रांड्स को ग्राहकों तक पहुंचाती है कंपनी के प्रसिद्ध ब्रांड्स मोची, मेट्रो, द विंची, वॉकवे, क्रॉक्स, स्केचर्स, क्लार्क्स, फ्लोर्सहाइम यह कंपनी तीसरे पक्ष के ब्रांड्स भी ऑफर करती हैं जैसे बेलट, मोजे, मास्क, वॉलेट, बैग इस आर्टिकल में Metro Brands Limited IPO Review in Hindi

30 राज्य में 136 शहरो में 598 स्टोर ऑपरेट करती है कंपनी को राकेश झुनझुनवाला ने 2007 में एक निवेशक के रूप में समर्थन दिया कंपनी फाइनेंशियल जानकारी, और डेट, प्राइस, के बारे में विस्तार से बताएंगे फ्लोर्सहाइम यह कंपनी तीसरे पक्ष के ब्रांड्स भी ऑफर करती हैं जैसे बेलट, मोजे, मास्क, वॉलेट, बैग इस आर्टिकल में Metro Brands Limited IPO Details in Hindi में जानने वाले है

कंपनी के प्रोमोटर

फराह मलिक भानजी, अजीजा मलिक फैमिली ट्रस्ट और रफीक मलिक फैमिली ट्रस्ट, रफीक ए मलिक,  अलीशा रफीक मलिक यह कंपनी के प्रोमोटर है

यह भी पढ़े:- ICICI बैंक शेयर प्राइस टारगेट

कंपनी की स्ट्रेन्थ

  • भारत के सबसे बड़े फूट वियर खुदरा विक्रेताओं में से एक है
  • कंपनी का कुशल ऑपरेटिंग मॉडल और एसेट लाइट बिज़नेस है
  • राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय थर्ड पार्टी ब्राण्ड के लिए पहली पसंद
  • कंपनी का प्रॉफिट और ग्रोथ का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है
  • कंपनी के पास मजबूत और अनुभवी प्रबंधन टीम और मजबूत प्रोमोटर की पृष्ठभूमि 
  • कंपनी के फंडामेंटल भी ठीक ठाक है

यह भी पढ़े:- लटेंट व्यू शेयर प्राइस टारगेट

Metro Brand IPO Fundamentals

मेट्रो ब्रांड कंपनी के फंडामेंटल ठीक ठाक है कंपनी एसेट और प्रॉफिट में ज्यादा कोई अंतर देखने को नही मिला है

 विवरणअवधि (रू मिलियन में )
31 मार्च २०१9     31 मार्च 2020 31 मार्च 2021  30 दिसंबर 2021
 कुल संपत्ति 13,215.06 16,174.23 16,593.40 17,396.06
  कुल मुनाफा 12,368.95 13,110.68 8,785.38 4,892.68
 कर अदा करने के बाद लाभ 1,527.31 1,605.75 646.19 430.74

Metro Brand IPO Details in Hindi

मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ 10 दिसंबर को ओपन होगा और 14 दिसंबर को बंद होगा लिस्टिंग डेट 22 दिसंबर है आईपीओ लिस्टिंग शेयर प्राइस 485 रू से 500 रू रखी गई है

iPO ओपनिंग दिनाक10 दिसंबर 2021
IPO क्लोजिंग दिनाक14 दिसंबर 2021
IPO प्राइस 485 से 500 रू पर इक्विटी शेयर
फेस वैल्यू5 रू पर इक्विटी शेयर
इशू टाइपबुक बिल्ट इशू IPO
मार्केट लॉट30 शेयर
मिनिमम आर्डर Quantity 30 शेयर
इशू साइज़₹5 के Eq शेयर मिलाकर ₹1,367.51 करोड़
LISTING ATNSE, BSE
फ्रेश इशू ₹5 के Eq शेयर मिलाकर  ₹295.00 करोड़
ऑफर फॉर सेल ₹5 के 21,450,100 Eq शेयर मिलाकर ₹1,072.51 करोड़
Retail  शेयर्स ऑफरऑफ़र के 35% 
QIB  शेयर्स ऑफर ऑफ़र के 50% 
NII (HNI) शेयर्स ऑफर ऑफ़र के 15% 

Metro Brand IPO Promotor Holding

कंपनी के हिस्सेदार 10% हिस्सेदारी बेच रहे पहले 84.2% हिस्सेदारी में से लिस्टिंग के बाद 74.27% रह जाएगी

यह भी पढ़े:- सिप्ला शेयर प्राइस टारगेट

Pre Issue Share Holding84.2%
Post Issue Share Holding74.27%

Metro Brand IPO Lot Size

मेट्रो ब्रांड आईपीओ बाजार में लॉट साइज़ कम से कम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है 1 लॉट में 30 शेयर होंगे 13 लॉट में 390 शेयर होंगे 1 लॉट के लिए 15000 रू निवेश करने होंगे 13 लॉट में 195000 रू निवेश करने होंगे

अप्लाई लॉट Quantity शेयर राशि
Minimum13015000 रू
Maximum13390195000 रू

Metro Brand IPO Time Table

मेट्रो ब्रांड आईपीओ ओपन डेट 10 दिसंबर है आईपीओ बंद होने की दिनाक 14 दिसंबर है आईपीओ Allotment डेट 17 दिसंबर है फाइनल आईपीओ लिस्टिंग दिनाक 22 दिसंबर 2021 को है

यह भी पढ़े:- PAYTM शेयर प्राइस टारगेट

आईपीओ ओपन दिनाक 10 दिसंबर 2021
आईपीओ बंद होने की दिनाक 14 दिसंबर 2021
Allotment  दिनाक 17 दिसंबर 2021
रिफंड दिनाक 20 दिसंबर 2021
डीमेट में शेयर जमा होने की दिनाक 21 दिसंबर 2021
आईपीओ लिस्टिंग डेट 22 दिसंबर 2021

Metro Brands IPO Lead Managers

  • एक्सिस कैपिटल लिमिटेड
  • एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड
  • DAM कैपिटल एडवाइजर लिमिटेड
  • मोतीलाल ओसवाल इवेस्टमेंट एडवाइजर लिमिटेड
  • Equirus कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड

हैलो दोस्तो मैं लक्ष्मण राम FutureStock.in का संस्थापक हूं IPOs Review, Stocks, Market News शेयर मार्केट के बारे में प्रमाणिक जानकारी प्रदान करता हूं । अगर शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग www.FutureStock.in पर विजिट करें

Leave a Comment