Paytm – One97 Communication LTD कंपनी का स्टॉक लिस्टिंग के दिन 9% लॉस में लिस्ट हुआ 18 नवंबर को जब आईपीओ लिस्ट हुआ तो मार्केट बंद होते समय निवेशकों का पैसों में 27% का लॉस हुआ Paytm Share Price Target 2022 2023 2025 2030 लिस्टिंग के दिन 1950 रू पर लिस्ट हुआ यानि की 9.30 % का लॉस में लिस्ट हुआ 18 नवंबर को 1560 रु पर क्लोज हुआ 27.40 % का निवेशकों को लॉस हुआ
इस आर्टिकल में जानने वाले है की पेटीएम का स्टॉक आने वाले समय में कैसा रहेगा पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट 2022 2025 2030 तक कितनी प्राइस जा सकती है । कंपनी के बारे मे जानने वाले है । Paytm Share Fundamental Analysis । Paytm Share for Long Term । Paytm Share Price Expected । Paytm Share Price Prediction
पेटीएम कंपनी के बारे में
पेटीएम की शुरुआत 2000 में ही हो गई थी । पेटीएम कंपनी की स्थापना 2010 में CEO विजय शेखर ने की उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के रहने वाले विजय शेखर छोटे से गांव के आज तक के युवा बिलिनियर है ये कंपनी ऑनलाइन भुगतान, रिचार्ज, डीटीएच, टिकट बुकिंग, पेटीएम मॉल, पेटीएम मनी जैसे कंपनी के प्रोडक्ट है कंपनी अपना व्यापार 70% पेमेंट सर्विस वे 25% वाणिज्य सर्विस 5% वित्तीय सर्विस में व्यापार करती है पूरे देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा 18300 करोड रुपए उठाएगा पेटीएम
यह भी पढ़े:- टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट long term के लिए कैसा रहेगा
पेटीएम फंडामेंटल एनालिसिस
भारत की डिजिटल इकोसिस्टम प्लेटफार्म है पेटीएम कंपनी लार्ज कैप स्टॉक में मानी जाती है जिसका मार्केट कैप 1 लाख 13600 करोड़ का है स्टॉक PE RATIO अभी तक बताया नही है कंपनी के ऊपर 588 करोड़ का कर्ज है और कंपनी का फ्री कैश फ्लो -2175 करोड़ है कंपनी के पास कुल एसेट 9480 करोड़ है ROE -19% है 2015 से लगातार कंपनी लॉस में चल रही है FY 2015 में 336 करोड़ का रेवेन्यू हुआ -372 करोड़ का प्रॉफिट FY 2016 में 944 करोड़ रेवेन्यू हुआ -1534 करोड़ का प्रॉफिट हुआ FY 2017 में 1405 करोड़ का रेवेन्यू हुआ -879 करोड़ का प्रॉफिट हुआ FY 2018 में 3292 करोड़ का रेवेन्यू और -1490 करोड़ का प्रॉफिट हुआ FY 2019 में 3628 करोड़ का रेवेन्यू और -4181 करोड़ का प्रॉफिट FY 2020 में 3538 करोड़ का रेवेन्यू और -2842 करोड़ का प्रॉफिट हुआ FY 2021 में 3187 करोड़ का रेवेन्यू और -1696 करोड़ का प्रॉफिट हुआ 5 साल से लॉस दे रही है ये एक सबसे बड़ा जोखिम है बुक वेल्यू 96 रु है फेस वेल्यू 1 रू और प्रमोटर की होल्डिंग अभी तक नही दरसाई गई है
यह भी पढ़े:- टॉप 11 लॉन्ग टर्म स्टॉक
Paytm Share Price Target 2022 2023 2025 2030
सबसे पहले कंपनी के बारे में जान लेते है बाद में फंडामेंटल एनालिसिस करते है क्या भविष्य में कैसा पर्दशन करने वाला है
Year | 1st Target | 2nd Target |
2022 | 2300 रू | 2650 रू |
2023 | 2500 रु | 2800 रू |
2025 | 3300 रु | 3500 रू |
2030 | 5700 रू | 6200 रू |
Paytm Share Price Target 2022
पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट 2022 में क्या होगी जबकि पेटीएम ipo ने लिस्टिंग के दिन 27% गिर गया था अगर आप 2022 में Paytm Share Price Expected लिस्टिंग प्राइस 2300 रू तक ये स्टॉक जा सकता है क्युकी अभी स्टॉक प्राइस 1560 रू चल रही है ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टॉक 1200 रु तक गिर सकता है ऐसा एक्सपेक्ट किया गया है 2021-22 तक अपनी लिस्ट प्राइस तक ये स्टॉक जा सकता है 5 साल से कंपनी को लॉस हो रहा है कंपनी के फ्यूचर में कंपीटीशन भी है पहला प्राइस टारगेट 2300 रु दूसरा टारगेट 26500 रु तक जा सकता है
यह भी पढ़े :- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022
Paytm Share Price Target 2023
2023 तक भी हमे ज्यादा कोई फर्क देखनेे। को नही मिलेगा कंपनी का कोई विजन या प्लान के बारे में मेंशन नही किया है जिसके बारे हम नही समझ पा रहे है की कंपनी आगे क्या करने वाली है पहला टारगेट 2500 रु तक जा सकता है दूसरा टारगेट 2800 रू तक जा सकता है अगर कंपनी अपने फंडामेंटल को स्ट्रॉन्ग करती है और कंपनी में ग्रोथ होती है तो हो सकता ये स्टॉक 3000 रु तक भी जा सकता है
Paytm Share Price Target 2025
2025 तक हमे लगता है की पैसा डबल हो सकता है ipo के जरिए जुटाया गया पैसे से कंपनी में नए बिजनेस में लगाएंगे जिसे पता चलता है कि 2025 तक पहला टारगेट 3300 रु तक हो सकता है दूसरा टारगेट 3500 रू का दिख सकता है कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हो तब ही निवेश करे Paytm Share Price Expected 3800 रु ज्यादा से ज्यादा तक जा सकता है इस हालात को देखकर फ्यूचर में कंपीशन जैसे गूगल पे फोन पे जैसी कंपनियों से है आप देख कर खुद ही डिसीजन ले की पेटीएम निवेश करे या नही बिना फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग के निवेश करना रिस्की है पेटीएम ipo भी 1.89 गुणा सब्सक्राइब हुआ है ipo शेयर बाजार में लिस्ट होते खराब प्रदर्शन किया
Paytm Share Price Target 2030
333 मिलियन पंजीकृत कस्टमर है और 21 मिलियन पंजीकृत व्यापारी है कम्पनी भुगतान सेवाएं, वाणिज्य सेवाएं, वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है कंपनी फ्यूचर में अच्छे लेवल पर कंपनी ग्रो करती है तो स्टॉक की प्राइस बढ़ सकती है और आपको मल्टीबैगर रिटर्न भी दे सकती है पहला टारगेट 5700 रू तक जा सकती है दूसरा टारगेट 6200 रू तक देखने को मिल सकती हैै
पेटीएम शेयर भविष्यवाणी
कंपनी का बिजनेस मॉडल डिजिटल बैंकिंग के लिए पेमेंट गेटवे और सुविधा शुल्क, एनबीएफसी/बैंकों से उधार सेवाओं, ब्रोकरेज, और इसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए शुल्क और बीमा सेवा के लिए बीमा कंपनियों से ब्रोकरेज के लिए सोर्सिंग और संग्रह शुल्क आदि से कमाई करती है अगर कंपटीशन को पीछे छोड़ कर अगर कंपनी नेक्स्ट लेवल पर जाती है तो फ्यूचर में इसकी शेयर प्राइस कई गुना बढ़ सकती है अभी के लिए सही नहीं है क्योंकि कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रांग नहीं है पेटीएम कंपनी में बिजनेस मॉडल में फोकस और दिशा की कमी । कंपनी को मुनाफा हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती है । मौजूदा नियम और कंपटीशन की सबसे बड़ी चिंता है कंपनी को शेयर प्राइस देखने के लिए एनएससी या बीएसई की वेबसाइट पर जाएं
पेटीएम शेयर रिस्क
कंपनी फंडामेंटली स्ट्रांग नहीं है कंपनी के ऊपर कर्ज है थोड़ा बहुत कंपनी पिछले 5 साल से लॉस में चल रही है लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 27% लॉस हुआ लोगों को पेटीएम कंपनी में पैसे निवेश करने के लिए इंटरेस्टेड नहीं है इसकी वजह से शेयर प्राइस पर फर्क पड़ता है कंपनी के सामने कंपटीशन भी है जिससे मुकाबला करना चुनौतीपूर्ण है
निस्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में जाना की Paytm Share Price Target 2022 2023 2025 2030 तक क्या जा सकती है अगर आप इस कंपनी में पैसे निवेश करना चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें और खुद भी रिसर्च जरूर करें यह आर्टिकल ओन्ली एजुकेशन पर्पस के लिए बनाया गया है यह कंपनी 5 साल से लॉस में चल रही है अभी के टाइम इसके फंडामेंटल स्ट्रांग नहीं है अगर आप इन स्टॉक में निवेश करते हैं तो लंबे समय के लिए निवेश करिए तभी आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है शॉर्ट टर्म के लिए लॉस भी हो सकता है अगर आप बिगिनर्स है और शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पर जरूर विजिट करें
3 comments