अगर आप टाटा पॉवर शेयर खरीदना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े इस पोस्ट में आंकलन किया जायेगा की TATA Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 तक ये स्टॉक कैसा रहेगा क्या हमें ये स्टॉक भविष्य में कितना रिटर्न दे सकता है टाटा पॉवर स्टॉक का पूरा विश्लेषण करेंगे फंडामेंटल को देख कर हम जानेंगे की आने वाले समय में कैसा पर्दशन करने वाला है
अगर आप इन शेयर को कम समय के लिए खरीदते है जैसे 1-2 साल के लिए तो ये शेयर रिश्की हो सकते है इन शेयर को तभी ख़रीदे आप लम्बे समय तक खरीदने का प्लान बना रहे हो तभी अच्छा मुनाफा मिल सकता है इन शेयर फ्यूचर में ग्रोथ दिख रही है इसके बारे में बात करने वाले है की कंपनी फ्यूचर में क्या करने वाली है
टाटा पॉवर कंपनी लिमिटेड के बारे में
टाटा पॉवर कंपनी की स्थापना 1911 में हुई मुख्यालाय मुंबई में है ये एक टाटा ग्रुप की कंपनी है कंपनी बिजली उत्पादन और वितरण का कारोबार करती है कम्पनी विभिन थर्मल, हाइड्रो, रिन्यूअल एनर्जी पर भी काम कर रही है 2025 तक 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा है पॉवर सेक्टर की टॉप कम्पनीज में नाम आता है
टाटा पॉवर कंपनी के फंडामेंटल
टाटा पॉवर लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 74 हजार करोड़ का है टाटा पॉवर शेयर प्राइस ₹ 240 है अभी के टाइम फंडामेंटल थोड़े अच्छे नही है पर ये टाटा ग्रुप की कंपनी है इसका ज्यादा महत्व नही है कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है 49 हजार करोड़ का कर्ज है | 6600 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी है कंपनी का P/E Ratio 49.1 जो की हाई है ROCE 7.36% है कंपनी के प्रॉफिट पर बात करते है FY 2019 में 2,356.19 करोड़ का फयदा हुआ FY 2020 में 1,017.38 करोड़ का फयदा हुआ FY 2021 में 1,127.38 करोड़ का फयदा हुआ है ROE 3.41% है जो की low है कंपनी डिविडेंड भी अच्छा नही देती है प्रोमोटर की होल्डिंग 46.9% है कंपनी ने 5 साल में 246.35% का रिटर्न दिया है 1 साल में 334.12% का रिटर्न दिया है फंडामेंटल चेक करने के लिए BSE या NSE की वेबसाइट पर जाये
यह भी पढ़े:- टॉप 11 लॉन्ग टर्म के बेस्ट शेयर
TATA Power Share Price Target
हमने फ्यूचर को देख कर इन टारगेट को बताया गया है आप टारगेट को देखकर एक आईडिया ले सकते है फ्यूचर के लिए कंपनी ने कई योजना बनाई है अगर वो पूरा करती है तोह मार्केट में तेजी देखने को मिलेगी
TATA Power Share Price Target 2022
कंपनी ने 1 लास्ट 1 साल में 334.12% का रिटर्न दिया है इस लिए शोर्ट टर्म के भले ही ज्यादा रिटर्न न दे पर फ्यूचर में अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा पिसले एक साल में टाटा पॉवर शेयर में तेजी आ रही है मुख्य कारण कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने में लगी हुई है कंपनी का पहला शेयर टारगेट 280 रु तक जा सकता है दूसरा शेयर टारगेट 310 रु का देखने को मिल सकता है 2022 तक यही टारगेट देखने को मिल सकते है 2025 के शेयर प्राइस में तेजी देखने मिलेगी
TATA Power Share Price Target 2025
TATA Power Share Price Target 2022 के बाद 2025 में इस शेयर तेजी देखने को मिलेगी लम्बे समय के लिए ये काफी अच्छा है क्योकि 1 लाख EV चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य 2025 में पूरा हो जायेगा FY 2025 तक प्रॉफिट 2 गुना होने की योजना है इसलिए पहला शेयर प्राइस टारगेट 420 रु देखने को मिल सकता है दूसरा टारगेट 470 रु तक शेयर प्राइस जा सकती है
यह भी पढ़े:- टॉप 10 डिविडेंड देने वाली कंपनी लिस्ट
TATA Power Share Price Target 2030
2030 तक मार्केट में तेजी तेजी आयेगी कंपनी का मुख्य फोकस अक्षय ऊर्जा, ट्रांसमिशन और वितरण के साथ-साथ सोलर रूफटॉप्स, सोलर पंप, माइक्रोग्रिड, ईवी चार्जिंग, एनर्जी सर्विसेज, होम ऑटोमेशन, फ्लोटिंग सोलर कंपनी EV चार्जिंग स्टेशन में प्रमुख स्थान है कंपनी का विज़न है की क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी को 2025 तक 60% और 2030 तक 80% तक विस्तारित करना है इसलिए 2030 में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है 2030 में पहला टारगेट 920 रु हो सकता है दूसरा टारगेट 1080 रु हो सकता है
टाटा पॉवर स्टॉक भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा
कंपनी का मुख्य फोकस अक्षय ऊर्जा, ट्रांसमिशन और वितरण के साथ-साथ सोलर रूफटॉप्स, सोलर पंप, माइक्रोग्रिड, ईवी चार्जिंग, एनर्जी सर्विसेज, होम ऑटोमेशन, फ्लोटिंग सोलर कंपनी EV चार्जिंग स्टेशन में प्रमुख स्थान है कंपनी का विज़न है की क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी को 2025 तक 60% और 2030 तक 80% तक विस्तारित करना है
12800 मेगा वाट कुल क्षमता में से 69% के लिए थर्मल खाते हैं, इसके बाद सौर (14%), पवन (7%), हाइड्रो (7%) और अपशिष्ट-गर्मी वसूली (3%) का स्थान आता है अगर ये लक्ष्य पुरे होते है तो कंपनी फ्यूचर में अच्छा प्रदर्शन करेगी
यह भी पढ़े:- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
टाटा पॉवर स्टॉक में रिश्क कितना है
कंपनी के फंडामेंटल अच्छे नही है क्योकि 49 हजार करोड़ का कंपनी के उपर कर्ज है जिसकी वजह से कंपनी बहुत ज्यादा ब्याज भी देना पड़ता है ये एक बड़ी रिस्क है पिसले 2 साल से revenue और प्रॉफिट में भी थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली है कम समय के स्टॉक खरीदना रिश्की हो सकता है क्योकि 1 साल में 3 गुना से ज्यादा प्राइस बढ़ी है
निष्कर्ष
अगर आपको टाटा पॉवर स्टॉक अच्छा लगता है तोह कम समय के लिए मत ख़रीदे लम्बे समय के लिए खरीद सकते है लम्बे समय के खरीदते है तो Fundamental Analysis जरुर करना चाइये, कंपनी का फ्यूचर प्लान क्या है, कंपनी का विज़न क्या है कंपनी अपने प्लान पर चल रही है या नही | अगर कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रोंग है फिर भी स्टॉक में गिरावट आ रही तोह उन स्टॉक को खरीद सकते है
मेने आपको TATA Power Share Price Target 2022, 2025, 2030 के बारे में बताया है अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो कमेंट जरुर करे और स्टॉक मार्केट के बारे में और जानकारी चाइये तो कांटेक्ट कर सकते है
3 comments